बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

सोमवार से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन, 48386 परीक्षार्थी होंगे शामिल - BIHAR INTER COMPARTMENTAL EXAM - BIHAR INTER COMPARTMENTAL EXAM

INTERMEDIATE COMPARTMENTAL EXAM: सोमवार से बिहार में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हो रही है. 97 परीक्षा केंद्रों पर 48386 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से शाम 5:15 तक चलेगी.

BIHAR INTER COMPARTMENTAL EXAM
BIHAR INTER COMPARTMENTAL EXAM

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 2:17 PM IST

पटना:बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा और विशेष परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है. यह आयोजन 11 मई तक राज्य के 97 परीक्षा केंद्रों पर चलेगा. इस परीक्षा में कुल 48386 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें कंपार्टमेंटल परीक्षा में 37318 परीक्षार्थी और विशेष परीक्षा में 11068 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पटना जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 2900 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा:इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा और विशेष परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 से आयोजित हो रही है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना हर हाल में अनिवार्य है. अर्थात् पहले शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 9:00 के बाद और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए दोपहर 1:30 के बाद परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सख्त वर्जित है और परीक्षार्थी सिर्फ सी वाली घड़ी का ही प्रयोग कर सकते हैं.

किस पाली में कौन सा पेपर?: इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के पहले दिन 29 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 09:30 बजे से 12:45 बजे अपराह्न तक विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक विज्ञान संकाय के लिए जीव विज्ञान विषय, कला संकाय के लिए इतिहास विषय और वोकेशनल कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details