बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

शिक्षा विभाग के नये निर्देश से बिहार में बवाल, अब क्या करेंगे बीपीएससी और नियोजित शिक्षक? - Bihar Teacher - BIHAR TEACHER

Bihar Education Department : शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ एक्शन में हैं. इसी बीच विभाग की ओर से बिहार के स्कूलों में प्रधानाध्यापक का प्रभार देने के लिए नियोजित शिक्षकों के ऊपर बीपीएससी शिक्षकों को वरीयता दी गई है. इसको लेकर पत्र भी जारी हो गया है. ऐसे में एक बार फिर से हंगामा मचना तय है. आगे पढ़ें पूरी खबर

बिहार शिक्षा विभाग.
बिहार शिक्षा विभाग. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 3:39 PM IST

पटना :राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक का प्रभार देने को लेकर चल रही खींचतान को शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि जब तक आधिकारिक रूप से प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति पूरी नहीं होती है, तब तक प्रदेश के माध्यमिक और माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के प्रभार में कौन रहेगा.

प्रधानाध्यापक के प्रभार के लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में पुराने वेतनमान वाले कार्यरत शिक्षकों को प्राथमिकता दी है. वहीं विभाग ने नियोजित शिक्षकों के ऊपर बीपीएससी शिक्षक को प्रधानाध्यापक के लिए वरीयता दी है.

पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को प्राथमिकता :माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित पत्र में कहा गया है कि, नियमित प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति तक यदि किसी माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के पुराने वेतनमान के प्रधानाध्यापक पदस्थापित हैं. साथ ही बीपीएससी और स्थानीय निकाय शिक्षक भी पदस्थापित हैं, तो कक्षा एक से आठवीं के पुराने वेतनमान के प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभारी घोषित किया जा सकता है.

विभाग द्वारा जारी पत्र. (Etv Bharat)

अगर केवल स्थानीय निकाय शिक्षक हों तो ? : पत्र में यह है कि, यदि किसी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुराने वेतनमान के माध्यमिक कक्षा के सहायक शिक्षक के साथ स्थानीय निकाय और बीपीएससी के शिक्षक पदस्थापित हैं, तो पुराने वेतनमान के सहायक शिक्षक वरीय माने जायेंगे. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किये जायेंगे. यदि किसी विद्यालय में केवल स्थानीय निकाय शिक्षक पदस्थापित हैं तो वरीय स्थानीय निकाय शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार दिया जा सकता है.

BPSC शिक्षकों को नियोजित के ऊपर वरीयता :पत्र में यह भी है कि जिस स्कूल में शतप्रतिशत शिक्षक बीपीएससी से चयनित हैं, तो वहां उन्हीं में से प्रभारी बनाया जा सकता है. यदि किसी विद्यालय में बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापक और स्थानीय निकाय शिक्षक पदस्थापित हैं तो बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाये.

ये भी पढ़ें :-

शिक्षा विभाग का एक्शन : पश्चिम चंपारण में 2 हेडमास्टर और 2 शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानिए क्या है वजह

'शिक्षक भर्ती के नाम पर बड़ा खेल हो रहा,' TRE 3 के रिजल्ट में देरी पर छात्र नेता ने आयोग पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details