बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऐसे चेक करें अपना परिणाम - BIHAR DAROGA RESULT - BIHAR DAROGA RESULT

BPSSC Result : बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी हो गया है. 3 ट्रांसजेंडरों सहित 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अभ्यर्थी पुलिस अवर सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
बिहार दारोगा का रिजल्ट जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 3:32 PM IST

पटना :बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 1275 पदों पर आई वैकेंसी के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य लिखित परीक्षा में सफल 7623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उपस्थित हुए. इनमें से 1275 सफल हुए हैं, जिसमें ट्रांसजेंडरों की संख्या 3 है. बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर दारोगा बने हैं. बीपीएसएससी की ओर से बताया गया है कि शारीरिक दक्षता के बाद 3727 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयन के लिए विचार के योग्य पाए गए हैं.

बिहार दारोगा रिजल्ट जारी :बीपीएसएससी ने बताया है कि ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 5 सीटें आरक्षित थी, जिसमें तीन सीटों पर ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुई और शेष दो सीट पर सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों से भरा गया है. 1275 वैकेंसी के विरुद्ध 822 पुरुष 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. ट्रांसजेंडर को छोड़कर अन्य सभी कोटी की सभी रिक्तियां भरी गई हैं.

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक : रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ में है और चयनित अभ्यर्थियों का रोल नंबर रिजल्ट में प्रकाशित किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट के सीरियल नंबर को मेधा सूची के क्रमांक से जोड़कर नहीं देखा जाए.

परीक्षा की पूरी प्रक्रिया ऐसी रही : बता दें कि बिहार दरोगा को लेकर के प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी. 536754 अभ्यर्थी इसमें सम्मिलित हुए थे. इनमें से मुख्य परीक्षा के लिए 25405 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए. 25 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी हुआ. मुख्य लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2024 को आयोजित की गई. इसमें 7623 अभ्यर्थी सफल हुए जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए क्वालीफाई किये.

1275 अभ्यर्थियों का चयन :शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 जून से 19 जून तक पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग में आयोजित किया गया. इसमें 6788 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 835 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे. शारीरिक दक्षता शैक्षणिक योग्यता आयु और आरक्षण के बाद 3727 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयन के लिए योग्य पाए गए. इन्हीं अभ्यर्थियों में से 1275 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें :-

Transgender Girl Of Patna: ना परिवार ने अपनाया ना समाज ने, खुद को स्थापित करने के लिए कर रही जद्दोजहद

दारोगा भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल, छात्र नेता दिलीप कुमार ने की आयोग से स्पष्टीकरण की मांग

बिहार में एक ही दिन दारोगा और सिविल कोर्ट की परीक्षा, बोले अभ्यर्थी- 'पेपर आसान, बढ़ेगा Cut Off'

ABOUT THE AUTHOR

...view details