दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

ऑस्ट्रेलिया ने सेना में विदेशी नागरिकों की भर्ती खोली! इस दिन से होगी शुरुआत - Australian Army job

Australian army job : ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्लेस और रक्षा कार्मिक मंत्री मैट कीओघ ने विदेशियों के ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल- ADF में शामिल करने की पहल की घोषणा करते हुए कहा कि इससे Australian Defence Force को बढ़ाने में मदद मिलेगी. australian defence force , australian defence force recruitment .

By IANS

Published : Jun 4, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 4:43 PM IST

australian army job australian defence force adf recruitment opened for foreginers
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (IANS)

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने घोषणा की है कि कम से कम 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले विदेशी 2025 से देश के सशस्त्र बलों में शामिल होने के पात्र होंगे. रक्षा मंत्री और उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस और रक्षा कार्मिक मंत्री मैट कीओघ ने कैनबरा में इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि इससे ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल (ADF) को बढ़ाने में मदद मिलेगी, समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया.

विस्तारित पात्रता मानदंडों के तहत, न्यूजीलैंड के वे लोग जो ऑस्ट्रेलिया के स्थायी निवासी हैं और कम से कम 12 महीने तक देश में रह चुके हैं, वे 1 जुलाई से ADF में शामिल हो सकेंगे. 2025 से, समान मानदंडों को पूरा करने वाले अन्य सभी देशों के नागरिक ADF में सेवा करने के पात्र हो जाएंगे. आवेदकों ने पिछले दो वर्षों में किसी विदेशी सेना में सेवा नहीं की होगी और वे ADF प्रवेश मानकों और सुरक्षा आवश्यकताओं के अधीन होंगे.

कीओघ ने मार्लेस के साथ एक संयुक्त बयान में कहा कि पात्रता का विस्तार करने से ADF भर्ती में कमी को दूर करने में मदद मिलेगी. अप्रैल में मार्ल्स द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय रक्षा रणनीति के अनुसार, 2020-21 और 2022-23 के बीच भर्ती लक्ष्यों का 80 प्रतिशत हासिल करने के बाद, ADF वर्तमान में 4,400 भर्ती कर्मियों की कमी का सामना कर रहा है. Australian defence force , australian defence force recruitment

ये भी पढ़ें:

बैचलर डिग्री हो या न हो, इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार!

Last Updated : Jun 4, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details