मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में डीसीईसीई परीक्षा 24 केंद्रों पर शनिवार और रविवार को होगी. परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला मजिस्ट्रेट और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की है.
परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रोक: परीक्षार्थी परीक्षा भवन में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैगनेटिक वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री समेत व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड आदि नहीं ले जा सकेंगे. इसके साथ ही यदि कोई परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार और अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर सिन्हा ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की और परीक्षा संचालन के लिए जारी गाइडलाइन बताई.
यहां जानें क्या है परीक्षा का समय: 22 जून को पॉलिटेक्निक अभियंत्रण में नामांकन के लिए परीक्षा होगी जो दिन में 11 बजे से शुरू होकर 1.15 तक चलेगी. पारामेडिकल में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा भी ठीक इसी समय होगी. अगले दिन 23 जून को पीएमएम में दाखिले के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.15 तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों और कमरों की संख्या के आधार पर जैमर लगाया जाएगा.
100 अभ्यर्थियों पर एक बॉयोमेट्रिक मशीन: परीक्षार्थियों का बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन होगा. इसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान, ओएमआर शीट का बारकोड और फोटो लिया जाएगा. 100 अभ्यर्थियों पर एक बॉयोमेट्रिक मशीन होगी और परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी होगी. केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में सभी केंद्रों से बॉयोमेट्रिक मशीन में लिए गए डाटा को सर्वर पर अपलोड कराया जाएगा.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा: राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बेला एमिनिटीज ब्लॉक, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक प्रशासनिक भवन, लाइसिएम इंटरनेशनल स्कूल, एलएस कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, तिरहुत एकेडमी, एसआरटी पब्लिक स्कूर विद्या विहार हाई स्कूल, आरके नथुनी भगत, रामेश्वर महाविद्यालय, राजकीयकृत श्री राधाकृष्ण केडिया गर्ल्स हाई स्कूल, राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, आरडीएस कॉलेज, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन स्कूल, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, डीएन हाई स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, प्रिस्टाइन चिल्ड्रेन हाई स्कूल और डीएवी स्कूल बखरी.
दोनों दिन सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम: परीक्षा को लेकर दोनों दिन सुबह 6 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में सक्रिय रहेगा. दूरभाष संख्या 0621-2212377 व 2216275 पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहेंगे. वहीं बीईओ सहयोग में लगाए गए हैं. कंट्रोल रूप से संपर्क स्थापित कर डीईओ परीक्षा को सफल व सुचारु रूप से संचालित कराएंगे.
पढ़ें-पटना में पारामेडिकल छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च, BMIMS के आरोपी प्रोफेसर की गिरिफ्तारी की मांग