नई दिल्ली:आप भी फ्लाइट में अक्सर सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. टाटा ग्रुप की एयर इंडिया की तरफ से एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया गया है. यह गिफ्ट कार्ड यात्रियों को अनुभव गिफ्ट करने का नया तरीका देगा. एयरलाइन ने बताया है कि ये ई-कार्ड 1,000 रुपये से लेकर 200,000 रुपये तक के प्राइस में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. इनका यूज घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए किया जा सकता है और अतिरिक्त सामान और सीट चयन जैसी सहायक सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है.
गिफ्ट कार्ड रिसीवर को अपनी यात्रा डेस्टिनेशन, डेट और केबिन श्रेणी चुनने की भी अनुमति देते हैं. एयरलाइन ने कहा कि गिफ्ट कार्ड की शुरूआत एयर इंडिया की रणनीति के अनुरूप है. इसमें अधिक ग्राहक-केंद्रित सेवाएं देना और व्यापक दर्शकों को आकर्षित करके अपनी डिजिटल पेशकशों का विस्तार करना शामिल है.
आप एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड कैसे खरीद सकते हैं?
एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड giftcards.airindia.com पर चार थीम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. ये यात्रा, शादी की सालगिरह, जन्मदिन और विशेष क्षण और इन्हें यात्रा की जरूरतों के अनुसार अवसर के अनुरूप पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है.