दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एयर इंडिया ने शुरू की गिफ्ट कार्ड सर्विस, टिकट बुक करने के पहले जान लें... - Air India Gift cards - AIR INDIA GIFT CARDS

Air India Gift cards- एयर इंडिया ने एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड लॉन्च किए हैं. ये कार्ड यात्रा के अनुभव गिफ्ट में देने का एक नया तरीका देगा. एयरलाइन ने बताया है कि ये ई-कार्ड 1 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के प्राइस में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Air India Gift cards
एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड (प्रतीकातत्मक फोटो) (Canva and @airindia)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 10:39 AM IST

नई दिल्ली:आप भी फ्लाइट में अक्सर सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. टाटा ग्रुप की एयर इंडिया की तरफ से एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया गया है. यह गिफ्ट कार्ड यात्रियों को अनुभव गिफ्ट करने का नया तरीका देगा. एयरलाइन ने बताया है कि ये ई-कार्ड 1,000 रुपये से लेकर 200,000 रुपये तक के प्राइस में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. इनका यूज घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए किया जा सकता है और अतिरिक्त सामान और सीट चयन जैसी सहायक सेवाओं के लिए भी किया जा सकता है.

गिफ्ट कार्ड रिसीवर को अपनी यात्रा डेस्टिनेशन, डेट और केबिन श्रेणी चुनने की भी अनुमति देते हैं. एयरलाइन ने कहा कि गिफ्ट कार्ड की शुरूआत एयर इंडिया की रणनीति के अनुरूप है. इसमें अधिक ग्राहक-केंद्रित सेवाएं देना और व्यापक दर्शकों को आकर्षित करके अपनी डिजिटल पेशकशों का विस्तार करना शामिल है.

आप एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड कैसे खरीद सकते हैं?
एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड giftcards.airindia.com पर चार थीम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. ये यात्रा, शादी की सालगिरह, जन्मदिन और विशेष क्षण और इन्हें यात्रा की जरूरतों के अनुसार अवसर के अनुरूप पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है.

क्या एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड ट्रांसफर हैं?
एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड ट्रांसफर करने योग्य हैं. इसका मतलब है कि प्राप्तकर्ता उनका इस्तेमाल दूसरों के लिए भी फ्लाइट बुक करने के लिए कर सकते हैं. आप एक ट्रांजैक्शन में तीन गिफ्ट कार्ड तक जोड़ सकते हैं और किसी भी शेष राशि को कवर करने के लिए क्रेडिट कार्ड के साथ उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कई ट्रिप के लिए किया जा सकता है?
एयर इंडिया गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल एक ट्रिप के लिए या कई बुकिंग के लिए किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details