नई दिल्ली:जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे हमारी जिंदगी आसान होती जा रही है. टेक्नोलॉजी की मदद से आज हमारे कई काम आसान हो गए हैं.ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI ) है, जिसके जरिए पेमेंट करने बेहद आसान हो गया है. यही वजह है कि यूपीआई का इस्तेमाल आज हर कोई करता है.
किराने की दुकान से सामान खरीदना हो या मॉल से कपड़े खरीदने हो UPI का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है. इतना ही नहीं लोग बैंक से जुड़े कई काम भी यूपीआई की मदद से करते हैं. इसके जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपीआई ने बैंकिंग ट्रांजैक्शन में क्रांति ला दी है. इस बीच देश के एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ग्राहकों की यूपीआई सर्विसेज 8 फरवरी 2025 को रात 12 बजे से 3 बजे तक काम नहीं करेंगी. यानी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 3 घंटे के लिए प्रभावित रहेंगी.
क्यों बंद रहेंगी सेवाएं?
कंपनी ने बताया कि बैंक सिस्टम मैंटेनेंस के चलते उसकी यूपीआई सर्विसेज कुछ समय के लिए काम नहीं करेंगी. इसके चलते कुछ समय के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन समेत कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी और लोग अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे.