नई दिल्ली:दुनियाभर के कई देशों के सेंट्रल बैंक बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं. इनमें भारतीय रिजर्व बैंक भी शामिल है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ जुलाई महीने में सेंट्रल बैंकों ने 37 टन सोने की खरीदारी की है. सोना खरीदने वाले देशों में पोलैंड, तुर्की, उज्बेकिस्तान और चेक रिपब्लिक जैसे देशों को नाम टॉप में शामिल रहै. इस ताबड़तोड़ खरीद के बीच कुछ ऐसे देश भी है जिनके केंद्रीय बैंक सोना बेच रहे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कितना सोना खरीदा?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2024 में 5 टन सोने के भंडार को बढ़ाते हुए अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाना जारी रखा है. इस नए बढ़ोतरी के साथ, RBI ने इस साल अपने गोल्ड रिजर्व में 43 टन की बढ़ोतरी की है. इससे कुल रिजर्व लगभग 846 टन हो गया है.
RBI द्वारा खरीदा गया सोना
RBI 2024 में हर महीने लगातार सोना खरीद रहा है, वैश्विक रुझान का अनुसरण करते हुए जहां केंद्रीय बैंक अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ा रहे हैं. अकेले जुलाई में, दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने लगभग 37 टन सोना खरीदा, जो जून की तुलना में 200 फीसदी की बढ़ोतरी है. इस साल सबसे अधिक मासिक खरीद जनवरी में हुई थी, जब वैश्विक स्तर पर 45 टन सोना खरीदा गया था.
टोटल गोल्ड रिजर्व 2024 के पहले छह महीनों के लिए, केंद्रीय बैंकों ने रिकॉर्ड 483 टन सोना हासिल किया है. यह पिछले दो सालों में बड़ी खरीद के बाद है, जिसमें वैश्विक सोने की खरीद 2022 में लगभग 1,082 टन और 2023 में 1,037 टन तक पहुंच गई है.