नई दिल्ली:सैन फ्रांसिस्को में ओपनएआई रिसर्चर सुचिर बालाजी अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. 26 वर्षीय भारतीय अमेरिकी व्यक्ति ने अक्टूबर में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओपनएआई के कॉपीराइट कानून तोड़ने के बारे में चिंता जताई थी.
ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एग्जामिनर (OCME) ने मृतक की पहचान सैन फ्रांसिस्को के 26 वर्षीय सुचिर बालाजी के रूप में की है. एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को दिए एक बयान में कहा कि मौत का तरीका आत्महत्या माना गया है. OCME ने रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है और इस समय प्रकाशन के लिए कोई और टिप्पणी या रिपोर्ट नहीं है.
अक्टूबर 2023 में ओपनएआई छोड़ने वाले श्री बालाजी एआई दिग्गज के खिलाफ इनफॉर्मर बनकर उभरे थे. बालाजी ने आरोप लगाया कि कंपनी के एआई मॉडल बिना अनुमति के इंटरनेट से स्क्रैप की गई कॉपीराइट कंटेट पर ट्रेनिंग किए गए थे, एक ऐसा अभ्यास जो उनके अनुसार हानिकारक था.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भी एक्स एक रहस्यमय 'हम्म' पोस्ट के साथ इस खबर पर प्रतिक्रिया दी. बता दें कि एलन मस्क वर्तमान में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ कानूनी लड़ाई में हैं.