नई दिल्ली:टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को रविवार को पेरिस के ले बोर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. 39 वर्षीय अरबपति को उनके निजी जेट के उतरने के बाद हिरासत में लिया गया. फ्रांसीसी अधिकारियों ने उनके मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के खिलाफ आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी ने इस बात पर महत्वपूर्ण ध्यान और चिंता पैदा की है कि टेलीग्राम अपनी सामग्री का प्रबंधन कैसे करता है.
रिपोर्टों के अनुसार, उनकी गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली यूलिया वाविलोवा को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से उनके प्रियजन उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. यही महिला उनके पकड़े जाने का कारण भी हो सकती है.
आरोप और जांच
गिरफ्तारी इस दावे से संबंधित है कि टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं. अधिकारियों ने पावेल ड्यूरोव पर प्रभावी नियंत्रण करने में विफल रहने का आरोप लगाया है, जिससे नशीली दवाओं की तस्करी और बाल यौन सामग्री जैसी अवैध गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति मिली है.
टेलीग्राम ने इन आरोपों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि इसकी नियंत्रण पर्याप्त और प्रभावी दोनों हैं.