नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने सी एस शेट्टी को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चेयरमैन नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. शेट्टी वर्तमान में बैंक के सबसे वरिष्ठ एमडी हैं. वे 28 अगस्त को मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह लेंगे.
एसीसी से मिली मंजूरी
एक सरकारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पदभार ग्रहण करने की डेट से तीन साल के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
दिनेश कुमार खारा होंगे रिटायर
दिनेश कुमार खारा 28 अगस्त को रिटायर होंगे, जब वह 63 वर्ष के हो जाएंगे, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा है. इसके अलावा, सरकार ने राणा आशुतोष कुमार सिंह को एसबीआई में प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया है.
देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई में एक चेयरमैन है, जिसके सहायक चार एमडी हैं. एक अन्य आदेश में कहा गया है कि सिंह, जो वर्तमान में डीएमडी हैं, 30 जून, 2027 को एमडी के रूप में काम करेंगे, जो सेवानिवृत्ति की आयु है.