नई दिल्ली:यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, जिसे आमतौर पर यूपीआई के नाम से जाना जाता है. यूपीआई भारत में डिजिटल पेमेंट के लिए एक गेम चेंजर रहा है. किराने के दुकान से लेकर मॉल तक समान खरीदने के लिए बिना किसी फाइन के तुरंत यूपीआई से पेमेंट करना. बता दें कि UPI अब केवल भारत तक ही सीमित नहीं है. इसे दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जा रहा है. या ये भी कह सकते है कि यूपीआई को यूज करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
अब ये जानते है कि UPI क्या है?
UPI भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक मोबाइल-पहली पेमेंट सिस्टम है. यह केवल QR कोड को स्कैन करके या यूजर के फोन नंबर का उपयोग करके भेजना और प्राप्त करना आसान बनाता है. अधिकांश डिजिटल पेमेंट सिस्टम के विपरीत, पैसे सीधे लिंक किए गए बैंक खाते से डेबिट हो जाती है.
UPI का यूज कैसे करते है?
यूपीआई का उपयोग प्रथम-पार्टी ऐप भीम पर किया जा सकता है. इसे Google Pay, Amazon Pay, PhonePe, BharatPe और कई अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकता है. भारत में आधिकारिक तौर पर काम करने वाले ज्यादातर बैंक UPI पेमेंट को सपोर्ट करते हैं. वहीं, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर शुल्क लगता है.
क्यों दुनियाभर मेंUPI पेमेंट को एक्सेप्ट किया जा रहा है?
दुनियाभार में फैले भारतीयों को देखते हुए अलग-अलग देश यूपीआई पेमेंट को एक्सेप्ट कर रहे है. ताकिकस्टमर के साथ लेन-देन आसानी से हो सके. भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली, UPI ग्राहकों को दिन के किसी भी समय तत्काल भुगतान करने की अनुमति देती है, जिससे लोग आसानी से पेमेंट कर सकते है. यह पेमेंट सर्विस लेनदेन को पूरा करने के लिए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) का यूज करती है जिसे ग्राहक द्वारा बनाया जा सकता है.
इन देशों में ऑफिसियल तौर पर UPI पेमेंट का समर्थन करते हैं,
- श्रीलंका
- मॉरीशस
- फ्रांस
- संयुक्त अरब अमीरात
- सिंगापुर
- भूटान
- नेपाल
भूटान ने अपनाया सबसे पहले यूपीआई
भूटान रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (आरएमए) ऑफ भूटान के सहयोग से 2021 में भारत के बाहर यूपीआई भुगतान अपनाने वाले पहले देशों में से एक था. इसके साथ ही भूटान RuPay बैंक कार्ड अपनाने और जारी करने वाले पहले देशों में से एक बन गया है.