दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

EPFO अकाउंट में हो गई गड़बड़ी, इन आसान स्टेप को फॉलो कर घर बैठे करें ठीक - EPF KYC Correction - EPF KYC CORRECTION

EPF KYC Correction- क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के ग्राहक हैं? क्या आप अपने PF अकाउंट में अपनी पर्सनल डिटेल्स बदलना चाहते हैं? इसे आप आसानी से अपने PF अकाउंट की जानकारी ऑनलाइन बदल सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

EPF KYC Correction
(प्रतीकात्मक फोटो) (IANS Photo And Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 7:00 AM IST

नई दिल्ली:क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि के ग्राहक हैं? क्या आपके पीएफ खाते के डिटेल्स में कोई गलती है? या पर्सनल डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं? तो ये खबर आपके लिए है. EPFO ​​ने आपके PF अकाउंट के डिटेल्स को आसानी से ऑनलाइन बदलने की सुविधा शुरू की है. पहले, EPF अकाउंट में डिटेल्स बदलने के लिए, कर्मचारियों को अपने नियोक्ता दिए गए जॉइंट डिक्लेरेशन को भरना पड़ता था और इसे EPFO ​​​​कार्यालय में जमा करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप अपने PF खाते के डिटेल्स को बहुत आसानी से ऑनलाइन बदल सकते हैं. EPFO ​​ने हाल ही में इसके लिए 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर (SOP)' जारी की है. तो अब EPF ग्राहक अपने 11 पर्सनल डिटेल्स ऑनलाइन बदल सकते हैं.

ये 11 पर्सनल डिटेल्स EPF ग्राहक ऑनलाइन चेंज कर सकते है.

  1. कर्मचारी का नाम
  2. जेंडर
  3. डेट ऑफ बर्थ
  4. माता/पिता का नाम
  5. रिलेशन
  6. वैवाहिक स्थिति
  7. जॉइनिंग डेट
  8. नौकरी छोड़ने का कारण
  9. नौकरी छोड़ने का डेट
  10. नेशनालिटी
  11. आधार नंबर

कैसे बदलें EPF डिटेल्स ऑनलाइन

  1. सबसे पहले EPFO ​​का आधिकारिक पोर्टल epfindia.gov.in ओपन करें.
  2. होम पेज पर दिखाई देने वाले सर्विसेज टैब पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रॉल करें और For Employee ऑप्शन चुनें.
  4. फिर Member UAN/online service ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. फिर एक नया पेज खुलेगा. UAN, पासवर्ड, कैप्चा डिटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें.
  6. फिर आपका EPF अकाउंट पेज खुल जाएगा.
  7. स्क्रीन पर दिखाई देने वाले Manage ऑप्शन को चुनें.
  8. वहां जॉइंट डिक्लेरेशन ऑप्शन दिखाई देगा.
  9. वहां आपको अपनी सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी और वह डिटेल्स दर्ज करना होगा जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  10. सभी आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करके जमा कर देने चाहिए.
  11. अगर आपके रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाता है, तो डिटेल्स ओनर के पास पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details