नई दिल्ली:क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि के ग्राहक हैं? क्या आपके पीएफ खाते के डिटेल्स में कोई गलती है? या पर्सनल डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं? तो ये खबर आपके लिए है. EPFO ने आपके PF अकाउंट के डिटेल्स को आसानी से ऑनलाइन बदलने की सुविधा शुरू की है. पहले, EPF अकाउंट में डिटेल्स बदलने के लिए, कर्मचारियों को अपने नियोक्ता दिए गए जॉइंट डिक्लेरेशन को भरना पड़ता था और इसे EPFO कार्यालय में जमा करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप अपने PF खाते के डिटेल्स को बहुत आसानी से ऑनलाइन बदल सकते हैं. EPFO ने हाल ही में इसके लिए 'स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर (SOP)' जारी की है. तो अब EPF ग्राहक अपने 11 पर्सनल डिटेल्स ऑनलाइन बदल सकते हैं.
ये 11 पर्सनल डिटेल्स EPF ग्राहक ऑनलाइन चेंज कर सकते है.
- कर्मचारी का नाम
- जेंडर
- डेट ऑफ बर्थ
- माता/पिता का नाम
- रिलेशन
- वैवाहिक स्थिति
- जॉइनिंग डेट
- नौकरी छोड़ने का कारण
- नौकरी छोड़ने का डेट
- नेशनालिटी
- आधार नंबर