मुंबई:कर्ज में डूबे टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के 18,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ 22 अप्रैल को बंद हो जाएगा. इसमें निवेशकों ने 1,289.8 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे है. वोडाफोन आइडिया एक विशाल फंड-एकत्रित अभियान पर है, जिसकी कुल राशि इक्विटी और लोन दोनों मार्गों के माध्यम से 45000 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. बता दें कि जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.
जबकि खुदरा निवेशक एफपीओ से काफी सावधान रहे हैं, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) में ऐसी कोई झिझक नहीं देखी गई क्योंकि उन्होंने अपने कोटे में 2x से अधिक ऑफर लिए थे. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने भी एफपीओ को 1.48 गुना तक अधिक सब्सक्राइब किया. खुदरा निवेशकों ने अब तक अपने आवंटन का केवल 45 प्रतिशत हिस्सा लिया है. इससे पहले, यह बताया गया था कि एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, जिनमें से अधिकांश निवेश फर्म GQG और फिडेलिटी ने किया था. वोडाफोन आइडिया द्वारा दूसरे दिन के अंत तक उपरोक्त आंकड़े सहित 12000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए थे.