नई दिल्ली:UPI Lite के यूजर्स के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 1 नवंबर 2024 से उनके UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अगर बदलावों की बात करें तो 1 नवंबर से UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है. दूसरे बदलाव की बात करें तो 1 नवंबर के बाद अगर आपका UPI Lite बैलेंस एक तय लिमिट से कम हो जाता है तो नया ऑटो टॉप-अप फीचर UPI Lite में फिर से पैसे ऐड कर देगा. इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रुके पेमेंट किया जा सकेगा.
कब शुरू होगा नया फीचर
UPI Lite ऑटो-टॉप-अप फीचर 1 नवंबर 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. UPI Lite एक वॉलेट है जो यूजर्स को UPI पिन का इस्तेमाल किए बिना छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है. फिलहाल UPI Lite यूजर्स को पेमेंट जारी रखने के लिए अपने बैंक अकाउंट से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअली रिचार्ज करना पड़ता है. हालांकि, नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के साथ, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का लक्ष्य इस प्रक्रिया को सरल बनाना है, जिससे मैन्युअल रिचार्ज की जरूरत खत्म हो जाएगी. UPI लाइट ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा NPCI की 27 अगस्त, 2024 की अधिसूचना में की गई थी.
UPI लाइट वॉलेट बैलेंस ऑटो टॉप-अप
जल्द ही आप UPI लाइट पर न्यूनतम बैलेंस सेट कर पाएंगे. जब भी आपका बैलेंस इस सीमा से कम होगा, तो आपके UPI लाइट वॉलेट में आपके लिंक किए गए बैंक खाते से एक निश्चित राशि अपने आप भर दी जाएगी. रिचार्ज की राशि भी आप ही तय करेंगे. इस वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती. UPI लाइट अकाउंट पर एक दिन में पाँच टॉप-अप की अनुमति होगी.