नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 24 जनवरी को हलवा समारोह में भाग लेंगी, जो केंद्रीय बजट की तैयारी का अंतिम चरण होगा. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट की तैयारी के अंतिम चरण के उपलक्ष्य में आयोजित हलवा समारोह शुक्रवार शाम 24 जनवरी को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में शुरू होगा. यह आयोजन 'लॉक-इन' अवधि से पहले होता है, जहां वित्त मंत्रालय की टीम केंद्रीय बजट दस्तावेजों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए एकांत में काम करती है.
हलवा सेरेमनी का नेतृत्व वित्त मंत्री करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समारोह का नेतृत्व करेंगी. उनके साथ राज्य मंत्री पंकज चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बजट अधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें एक बड़ी 'कड़ाही' में भारतीय मिठाई, हलवा तैयार किया जाएगा, जो वित्त टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है.
क्यों मनाया जाता है?
यह सेरेमनी महज एक जश्न नहीं है, बल्कि यह महत्वपूर्ण 'लॉक-इन' चरण की शुरुआत का प्रतीक है. इस दौरान अधिकारियों को संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है. नॉर्थ ब्लॉक का बेसमेंट, जो 1980 से बजट छपाई की प्रक्रिया का स्थल रहा है, इस गोपनीयता का केंद्र बना हुआ है.