नई दिल्ली:देश भर के जियो यूजर शिकायत कर रहे हैं. लोगों का आज जियो सर्विस काम नहीं कर रहा हैं. यूजर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब, गूगल और अन्य सहित सभी डेली यूज वाले एप्लिकेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 54 फीसदी से अधिक शिकायतकर्ताओं को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, 38 फीसदी को जियो फाइबर और 7 फीसदी को मोबाइल नेटवर्क में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है.
यह पहली बार नहीं है जब जियो आउटेज ने यूजर को परेशानी में डाला है. अप्रैल में, जियो यूजर को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, जहां वे इंटरनेट का यूज करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पा रहे थे. यूजर ने अब इसी तरह की समस्याओं की रिपोर्ट की जा रही है और यूजर जियो नेटवर्क डाउन फिक्स की तलाश कर रहे हैं.