दिल्ली

delhi

Jio का नेटवर्क हुआ डाउन, इंटरनेट से लेकर फाइबर तक यूज नहीं कर पा रहे यूजर - Reliance Jio down

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 4:01 PM IST

Reliance Jio down- देश भर में बहुत से यूजर इंटरनेट आउटेज की शिकायत कर रहे हैं. जियो नेटवर्क डाउन गूगल पर प्रमुख खोजों में से एक है, जिसका मतलब है कि कई यूजर ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Jio
Jio का नेटवर्क हुआ डाउन (प्रतीकात्मक फोटो) ((@reliancejio))

नई दिल्ली:देश भर के जियो यूजर शिकायत कर रहे हैं. लोगों का आज जियो सर्विस काम नहीं कर रहा हैं. यूजर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब, गूगल और अन्य सहित सभी डेली यूज वाले एप्लिकेशन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 54 फीसदी से अधिक शिकायतकर्ताओं को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, 38 फीसदी को जियो फाइबर और 7 फीसदी को मोबाइल नेटवर्क में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब जियो आउटेज ने यूजर को परेशानी में डाला है. अप्रैल में, जियो यूजर को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था, जहां वे इंटरनेट का यूज करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पा रहे थे. यूजर ने अब इसी तरह की समस्याओं की रिपोर्ट की जा रही है और यूजर जियो नेटवर्क डाउन फिक्स की तलाश कर रहे हैं.

दूसरी ओर, सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स, राय और अन्य मीम्स शेयर करके रिलायंस जियो को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जियो डाउन के साथ-साथ व्हाट्सएप डाउन, इंस्टाग्राम डाउन, टेलीग्राम डाउन, स्नैपचैट डाउन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जियो मोबाइल इंटरनेट और जियो एयरफाइबर को बड़ी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पूरे भारत में यूजर्स जियो डाउन के बारे में शिकायत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 18, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details