दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेशकों की तो निकल पड़ी, ये पेनी स्टॉक बने मल्टीबैगर...कराई ताबड़तोड़ कमाई - PENNY STOCKS TURNED MULTIBAGGER

शेयर बाजार अपने निवेशकों की कमाई में मदद कर रहा है. वहीं कुछ ऐसे पेनी स्टॉक है जो इस साल ताबड़तोड़ कमाई करा चुके है.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2024, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:हाल के सालों में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कई सेक्टर के स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है, कुछ मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने एक साल से भी कम समय में निवेश को दोगुना और इससे भी ज्यादा कर दिया है.

​जबकि सेंसेक्स ने 2024 में (1 जनवरी से 14 जून तक) 6.5 फीसदी का मामूली रिटर्न देखा. पेनी स्टॉक में उछाल आया, जिसमें 100 फीसदी से लेकर 285 फीसदी तक का प्रभावशाली लाभ हुआ. ऐस इक्विटी डेटा के अनुसार, 5 लाख से अधिक की और 1000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैप वाले छह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर में बदल गए हैं.

  1. सीएनआई रिसर्च-CNI रिसर्च ने 2024 में अब तक 285 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमश- 9 रुपये और 1.9 रुपये रहा है.
  2. नवकार अर्बनस्ट्रक्चर-नवकार अर्बनस्ट्रक्चर ने इस साल अब तक 253 फीसदी का शानदार रिटर्न देखा है. बीएसई पर इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम स्तर 16.8 रुपये और 3.7 रुपये रहा.
  3. सनशाइन कैपिटल​-सनशाइन कैपिटल ने कैलेंडर वर्ष 2024 में 166 फीसदी की बढ़त हासिल की है. बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम मूल्य 4.13 रुपये और 0.46 रुपये था.
  4. फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज- फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को कैलेंडर वर्ष 24 में 147 फीसदी रिटर्न दिया है. बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम मूल्य 8.26 रुपये और 0.7 रुपये था.
  5. यूटीएल इंडस्ट्रीज- यूटीएल इंडस्ट्रीज ने कैलेंडर वर्ष 2024 में 109 फीसदी की बढ़त हासिल की है. बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम मूल्य 4.54 रुपये और 1.5 रुपये था.
  6. एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा-एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा ने कैलेंडर वर्ष 24 में अपने निवेशकों को लगभग 100 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम और निम्नतम स्तर क्रमशः 0.9 रुपये और 0.34 रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details