नई दिल्ली:दिसंबर 2023 तिमाही के लिए कंपनी के 7,100 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में दो गुना उछाल दर्ज होने के बाद सोमवार टाटा मोटर्स के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सुबह का कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 8 फीसदी चढ़कर 949.60 रुपये के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया. यह बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त वाला शेयर है. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 3,043 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था, जो दो वर्षों में इसका पहला प्रॉफिट था.
जानें बढ़ोतरी पर मुख्य निवेश रणनीतिकार की राय
विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि आश्चर्यजनक रूप से मजबूत अर्थव्यवस्था की मदद से अमेरिका के अच्छा प्रदर्शन करने से इक्विटी बाजारों के लिए वैश्विक संरचना अच्छी बनी हुई है. जनवरी में रोजगार सृजन के नवीनतम आंकड़ों ने 3,53,000 नौकरियों के साथ फिर से आश्चर्यचकित कर दिया है.