मुंबई:टाटा कैपिटल ने 25 फरवरी को कहा कि उसने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसमें 23 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री की पेशकश शामिल होगी. बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1,504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग के बाद यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा.
टाटा समूह का यह कदम आरबीआई की 'अपर लेयर' एनबीएफसी के लिए अधिसूचित होने के तीन साल के भीतर यानी सितंबर 2025 तक सूचीबद्ध होने की अनिवार्य आवश्यकता के अनुरूप है. टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, जिसका बाद में जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल के साथ विलय हो गया, नियामक की सूची में है.