दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली के बाद पैसे कमाने का शानदार मौका! इस दिन खुल रहा है Swiggy का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने 371 और 390 रुपये प्राइस बैंड तय किया है.

Swiggy IPO
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2024, 2:43 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का 6 नवंबर को आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 8 नवंबर को बंद होगा. स्विगी आईपीओ के संबंध में एंकर निवेशकों के लिए आवंटन मंगलवार 5 नवंबर को होने वाला है. इश्यू का मूल्य बैंड 371 और 390 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.

  • स्विगी आईपीओ शेयरों के आवंटन का आधार सोमवार, 11 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
  • कंपनी द्वारा मंगलवार, 12 नवंबर को रिफंड की प्रक्रिया की जाएगी और रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे.
  • स्विगी के शेयरों को बुधवार 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाने की उम्मीद है.

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लिस्टिंग में इसका लक्ष्य 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. कंपनी को सितंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी.

2014 में स्थापित स्विगी का मुख्यालय बैंगलोर में है और यह 580 से ज्यादा शहरों में काम करता है. इसके भारत भर में 200,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर हैं और यह सीधे जोमैटो से प्रतिस्पर्धा करता है. जोमैटो ने जुलाई 2021 में अपना IPO लॉन्च किया था जिसका इश्यू साइज 9,375 करोड़ रुपये था और इसे 35 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details