नई दिल्ली :भारतीय ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का 6 नवंबर को आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 8 नवंबर को बंद होगा. स्विगी आईपीओ के संबंध में एंकर निवेशकों के लिए आवंटन मंगलवार 5 नवंबर को होने वाला है. इश्यू का मूल्य बैंड 371 और 390 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.
- स्विगी आईपीओ शेयरों के आवंटन का आधार सोमवार, 11 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
- कंपनी द्वारा मंगलवार, 12 नवंबर को रिफंड की प्रक्रिया की जाएगी और रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खातों में शेयर जमा किए जाएंगे.
- स्विगी के शेयरों को बुधवार 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाने की उम्मीद है.
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि इस लिस्टिंग में इसका लक्ष्य 1.35 बिलियन डॉलर (करीब 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. कंपनी को सितंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी.