बजट के बाद से नहीं संभल रहा शेयर बाजार, ऑल टाइम हाई से निफ्टी 3 फीसदी लुढ़का - Indian stock market
Indian stock market- कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी 50 अपने ऑल टाइम हाई लेवल से लगभग 3 फीसदी नीचे है. बीएसई सेंसेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान भारी बिकवाली देखी गई. बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग एक-एक फीसदी की गिरावट आई. पिछले पांच लगातार सत्रों से दोनों फ्रंटलाइन सूचकांकों में गिरावट आ रही है. आज के निचले स्तर को देखते हुए, निफ्टी 50 अब अपने ऑल टाइम हाई लेवल 24,854.80 से लगभग 3 फीसदी नीचे है.
सभी 13 सूचकांक नकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जिसमें निफ्टी बैंक और मेटल सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.
आज के सत्र में एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिला. निजी लेंडर के शेयर की कीमत में 6 फीसदी की गिरावट आई. एक दिन पहले लेंडर ने अपनी अप्रैल-जून की आय की रिपोर्ट की थी. जिसमें इसकी बिगड़ती परिसंपत्ति गुणवत्ता को दिखाया गया था, जिससे निवेशकों की धारणा खराब हुई थी.
बाजार में क्यों आई गिरावट? कमजोर वैश्विक संकेत और लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG और STCG) पर टैक्स में बढ़ोतरी के बजटीय प्रस्ताव बाजार के लिए तत्काल नकारात्मक ट्रिगर प्रतीत होते हैं. वैश्विक अनिश्चितता लंबे समय तक बनी रह सकती है. लेकिन कैपिटल प्रॉफिट टैक्स को लेकर चिंताएं जल्द ही कम होने की उम्मीद है. ये कह सकते है कि कमजोर अमेरिकी बाजारों के साथ-साथ बजटीय समायोजनों के कारण बिकवाली का दबाव बना हुआ है.