मुंबई:कारोबारी हफ्ते दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 42 अंकों के गिरावट के साथ 72,745 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी के गिरावट के साथ 22,107 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान पेटीएम, केनरा बैंक, सीएमएस इन्फो फोकस में रहेंगे. लगभग 1751 शेयरों में तेजी आई, 824 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 82.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है जबकि WTI की कीमत 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 77.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है.
हांगकांग के शेयरों की अगुवाई में एशियाई बाजारों में गिरावट रही. जापान का निक्केई लाभ खोकर 0.15 फीसदी गिरकर 39,173.92 पर कारोबार कर रहा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 फीसदी गिरकर 2,636.78 पर कारोबार कर रहा.