दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 468.91 अंक गिरा - STOCK MARKET UPDATE

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे.

STOCK MARKET UPDATE 26 MARCH 2024
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

By PTI

Published : Mar 26, 2024, 10:52 AM IST

मुंबई: विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 468.91 अंक गिरकर 72,363.03 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 149.2 अंक फिसलकर 21,947.55 पर रहा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की थी.

शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की बढ़त के साथ रुपया 83.32 प्रति डॉलर पर

वहीं, रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.33 प्रति डॉलर पर खुला और फिर चढ़कर 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 29 पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को 48 पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. होली के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद थे.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.79 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की थी.

पढ़ें:चीन में नए इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश बढ़ा रहे विदेशी निवेशक - Electric Vehicles In China

ABOUT THE AUTHOR

...view details