मुंबई:शेयर बाजार में आज तेजी जारी है. बीएसई पर सेंसेक्स 781 अंकों की उछाल के साथ 75,013.03 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,830.05 पर कारोबार कर रहे. मेटल और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी ऊपर है.
सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 27 अंकों की उछाल के साथ 74,232.09 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,602.40 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई, बीपीसीएल और ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम घाटे के साथ कारोबार कर रहे.