तेजी के साथ खुलने के बाद गिरा बाजार, सेंसेक्स 152 अंक ऊपर, निफ्टी 23,600 से नीचे - Stock Market Update - STOCK MARKET UPDATE
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ 77,301.75 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,538.35 पर कारोबार कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद गिरा. दिन के 12:08 मिनट बीएसई पर सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ 77,301.75 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,538.35 पर कारोबार कर रहा है.
ओपनिंग का बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ 77,729.48 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,611.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचयूएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.
गुरुवार का कारोबार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 171 अंकों की उछाल के साथ 77,508.82 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,578.85 पर क्लोज हुआ था. कारोबार के दौरान सीई इन्फो सिस्टम, राष्ट्रीय केमिकल्स, FACT, चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पीएनबी हाउसिंग, सनोफी इंडिया, पावर फाइनेंस, एबीबी पावर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बैंकिंग शेयरों में आई तेजी को आईटी और सरकारी स्वामित्व वाले शेयरों में आई गिरावट ने संतुलित कर दिया. ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई, जबकि मेटल, रियल्टी और तेल एवं गैस में खरीदारी देखी गई. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.