दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ऑल टाइम हाई पर खुला निफ्टी, सेंसेक्स सपाट, ZEE 10 फीसदी नीचे - शेयर बाजार

Stock Market Update- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों के उछाल के साथ 73,073 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,208 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 9:20 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 16 अंकों के उछाल के साथ 73,073 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,208 पर ओपन हुआ. बाजार खुलते ही ZEE के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, हिंडाल्को का शेयर 3 फीसदी चढ़ गया.

भारतीय रुपया 82.97 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.91 प्रति डॉलर पर खुला.

मगंलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 349 अंकों के उछाल के साथ 73,057पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,210पर क्लोज हुआ. भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने 20 फरवरी को लगातार छठे सत्र में बढ़त हासिल की और निफ्टी पहली बार 22,200 को पार कर गया. कारोबार के दौरान पावर ग्रीड, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, हीरो मोटो कॉर्प, कोल इंडिया लिमिटेड, बजाज ऑटो, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किया.

सेक्टर के मोर्चे पर, ऑटो, आईटी, मेटल में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मीडिया, पावर और रियल्टी में 1 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details