दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 22,000 पर - शेयर बाजार अपडेट

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 100 अंकों के उछाल के साथ 72,525 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,082 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 9:22 AM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 100 अंकों के उछाल के साथ 72,525 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,082 पर ओपन हुआ. आज के कारोबार के दौरान टाटा पावर, ओमेक्स, एलआईसी ऑफ इंडिया फोकस में रहेंगे.

बाजार खुलते ही निफ्टी पर बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख बढ़त के साथ कारोबार कर रहे, जबकि विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री घाटे में कर रहे.

शुक्रवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 365 अंकों के उछाल के साथ 72,416पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,034 पर क्लोज हुआ. निरंतर घरेलू खरीदारी से मदद मिली और ताजा अमेरिकी आंकड़ों के बाद अर्थव्यवस्था में नरमी का संकेत मिलने के बाद एशियाई बाजार में बढ़त के अनुरूप रही.

कारोबार के दौरान वीप्रो, एसबीआई लाइफ, एम एंड एम, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, पावर ग्रीड, ब्रीटानिया, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल ने गिरावट के साथ कारोबार किया.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहे. सेक्टरों में, ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर, हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर, जबकि बिजली और तेल और गैस सूचकांक 0.4 फीसदी नीचे आए. सेक्टरों में निफ्टी ऑटो सबसे ज्यादा 1 फीसदी चढ़ा. अन्य सूचकांकों में भी बढ़त रही.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details