तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 282 अंक ऊपर, निफ्टी 22,200 के पार - Stock Market Update
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 282 अंकों के उछाल के साथ 73,248.44 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,246.80 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 282 अंकों के उछाल के साथ 73,248.44 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,246.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा घाटे में कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 456 अंकों के गिरावट के साथ 72,943.68 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.44 फीसदी के गिरावट के साथ 22,174.10 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, डिविस लैब्स, एचयूएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो ने गिरावट के साथ कारोबार किया. सेक्टोरल मोर्चे पर, बैंक, आईटी, रियल्टी 0.5 से 1 फीसदी नीचे रहे, जबकि तेल और गैस इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहे.
सेक्टर के हिसाब से एनएसई पर सभी प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे. आईटी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, निफ्टी आईटी पैक में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.