लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तगड़ी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 507 अंक टूटा, निफ्टी 22,200 से नीचे - Stock market Update - STOCK MARKET UPDATE
Stock market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 507 अंकों के गिरावट के साथ 72,892.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.66 फीसदी के गिरावट के साथ 22,125.30 पर खुला हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 507 अंकों के गिरावट के साथ 72,892.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.66 फीसदी के गिरावट के साथ 22,125.30 पर खुला हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और नेस्ले बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस घाटे में कर रहे.
वहीं, भारतीय रुपया 83.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 83.51 प्रति डॉलर पर खुला.
सोमवार का बाजार इजराइल-ईरान युद्ध के कारण मध्य-पूर्व क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है. कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 845 अंकों के गिरावट के साथ 73,399.78 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.07 फीसदी के गिरावट के साथ 22,277.85 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान ओएनजीसी, हिंडाल्को,, मारुती सुजुकी, नेशले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही. वहीं, श्रीराम बजाज फिनसर्व, वीप्रो, आईसीआईसीआई बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टरों में, तेल एवं गैस और धातु को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टर सूचकांक लाल निशान में कारोबार किए. बता दें कि आज बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.77 लाख करोड़ रुपये हो गया.