मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 70 अंकों की उछाल के साथ 76,881.77पर कारोबार कर रहा. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,435.70 पर कारोबार कर रहा.
सुबह 9:35 मिनट पर
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 76,594.96 पर कारोबार किए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.30 पर कारोबार किए.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 196 अंकों की उछाल के साथ 76,860.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,418.75 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर हिंडाल्को, पावर ग्रिड कॉर्प, ब्रिटानिया, श्रीराम फाइनेंस और भारती एयरटेल बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रही, जबकि बजाज ऑटो, एचयूएल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. आज के कारोबार के दौरान विप्रो, अंबुजा सीमेंट्स, राइट्स फोकस में रहेंगे.