ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 96 अंक ऊपर, निफ्टी 22,362 पर
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 96 अंकों के उछाल के साथ 73,628 पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,362 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 96 अंकों के उछाल के साथ 73,628पर ओपन हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,362पर खुला. आज के कारोबार के दौरान आईटीसी, आरवीएनएल, स्पाइसजेट फोकस में रहेंगे.
भारतीय रुपया सोमवार के 82.76 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 82.72 प्रति डॉलर पर खुला.
सोमवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 46.97 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 38,769.66 पर पहुंच गया. एसएंडपी 500 5.74 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 5,117.95 पर और नैस्डैक कंपोजिट 65.84 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 16,019.27 पर आ गया.
सोमवार का कारोबार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 630 अंकों के गिरावट के साथ 73,511पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.72 फीसदी के गिरावट के साथ 22,331 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल, नेशले इंडिया, सीपला, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, टाटा कंजूमर, पावर ग्रीड, बजाज ऑटो, टाटा स्टील ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंक, मेटल और पावर प्रत्येक में 0.5 से 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार किए. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा.