मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 793 अंकों के गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.05 फीसदी के गिरावट के साथ 22,515 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान डिविस लैब्स, टाटा मोटर्र, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, निफ्टी पर सन फर्मा, मारुती सुजुकी, टाइटन कंपनी, सीप्ला ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बता दें कि आज हेल्थकेयर, एफएमसीजी, मीडिया, तेल और गैस प्रत्येक में 1 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल रंग में कारोबार किए. मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर, अपोलो टायर्स की वजह से बीएसई ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा. वहीं, निफ्टी मिडकैप, एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप, निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक ने भी गिरावट के साथ कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.2 फीसदी गिर कर बंद हुए. फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई द्वारा खींचे गए बीएसई बैंक सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई.