मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 181 अंकों की उछाल के साथ 79,658.13 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,228.75पर ओपन हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी ग्रुप के स्टॉक फोकस में रहेंगे. क्योंकि अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को उसकी अडाणी रिपोर्ट के संबंध में बाजार नियामक सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी ने 2 जुलाई को एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी.
सोमवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 443 अंकों की उछाल के साथ 79,476.19 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ.