मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार नए रिकॉर्ज ऊंचाई पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 22 अंकों की उछाल के साथ 85,858.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,227.90 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, सन फार्मा, हिंडाल्को, इंफोसिस निफ्टी पर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 666 अंकों की उछाल के साथ 85,836.12 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,216.05 पर बंद हुआ. 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी पहली बार 26,200 के स्तर को पार कर गया.