दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 30 अंक उछला, निफ्टी 23,769 पर - STOCK MARKET TODAY

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सपाट पर खुला.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2024, 9:17 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 30 अंकों की उछाल के साथ 78,545.88पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,769.10 पर खुला.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, ग्रासिम और टाटा कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.

पिछले हफ़्ते पांच दिनों की भारी गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय बाज़ारों में थोड़ी रिकवरी हुई. विश्लेषकों का कहना है कि यह ठहराव आम बात है, जो इंडेक्स हैवीवेट में ओवरसोल्ड पोजीशन के कारण है.

सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 498 अंकों की उछाल के साथ 78,540.17 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,753.45 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और ट्रेंट के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

सेक्टरों में बैंक, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट रही.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details