मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 115 अंकों की उछाल के साथ 76,520.38 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,205.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- सेक्टरों में ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आईटी, मीडिया, फार्मा रियल्टी में 1-2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
- दूसरी ओर, तेल एवं गैस तथा पीएसयू बैंक सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए.
- कॉरपोरेट आय में मंदी की चिंताओं के बीच आईटी शेयरों में बढ़त के कारण भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक गुरुवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर ऊपर चले गए.
- भारतीय रुपया बुधवार के 86.33 के मुकाबले गुरुवार को 13 पैसे कमजोर होकर 86.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.