मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 193 अंकों की उछाल के साथ 77,341.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,411.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा कंज्यूमर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 77,155.79 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 पर बंद हुआ. गौतम अडाणी पर अमेरिका ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए जिसके चलते अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.