मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 378 अंकों की उछाल के साथ 80,802.86 पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी की उछाल के साथ 24,684.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एंजल वन, वैभव ग्लोबल, गॉडफ्रे फिलिप्स,ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मझगांव डॉक शिप, जीआरएसई, फर्स्टसोर्स, प्रेस्टीज एस्टेट टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई.
- मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी आई.
- चीन से मेटल की बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ही ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की उम्मीद से यह बढ़त हासिल हुई.
- भारतीय रुपया मंगलवार को 8 पैसे बढ़कर 83.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 83.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.