मुंबई: साल 2025 के पहले दिन शेयर बाजार ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. शेयर बाजार में पहले दिन के पहले सेशन में सेंसेक्स लगातार बदलता जा रहा है. शुरुआत में तो यह ग्रीन था, लेकिन कुछ देर बाद ही वह रेड जोन में चला गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स ने पहले 100 अंकों की बढ़त बनाकर 78, 240 पर कारोबार करता दिखाई दिया, फिर उसके देर बाद यह गिरकर 78,053 पर आ गया. निफ्टी का भी कमोबेश यही हाल है.
शुरुआत तेज फिर लगा झटका
नए साल 2025 के पहले दिन सेंसेक्स ने ग्रीन जोन में शुरुआत की. मंगलवार को 78,139 पर बंद हुआ शेयर बाजार आज बुधवार को 78,265.07 पर खुला और 78.272.98 तक गया, लेकिन यहां ज्यादा देर तक रुक नहीं सका. तेज गिरावट के साथ यह 78,053 के लेवल पर आ गया