मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 406 अंकों की गिरावट के साथ 80,600.56पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,612.10 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, ओएनजीसी, एचसीएल टेक बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, एमएंडएम गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 494 अंकों की गिरावट के साथ 81,006.61 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750.10 पर बंद हुआ. लगभग 1199 शेयरों में बढ़त हुई, 2580 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.