मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हल्की बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 128 अंकों की उछाल के साथ 76,299.39 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,072.05 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान भारत फोर्ज, लैंडमार्क कार्स, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, बालाजी एमाइंस, एसकेएफ इंडिया, आईआईएफएल फाइनेंस, गोदावरी पावर एंड स्टील, पीटीसी इंडिया, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, एसएच केलकर एंड कंपनी, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और टाटा पावर कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ.