मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 209 अंकों की उछाल के साथ 81,768.72 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,007.80 पर खुला. लगभग 472 शेयरों में बढ़त हुई, 125 शेयरों में गिरावट आई तथा 47 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर डिविस लैब्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एमएंडएम, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इंडसइंड बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 365 अंकों की उछाल के साथ 81,548.95 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,938.45 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि नुकसान ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और बीपीसीएल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.