मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 167 अंकों की गिरावट के साथ 81,467.10 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,981.95 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर टाटा मोटर्स, सिप्ला, ट्रेंट, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि नेस्ले, आईटीसी, ब्रिटानिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई.
- सेक्टरों में एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- ऑटो, कैपिटल, आईटी, हेल्थकेयर, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया में 1-2 फीसदी की तेजी आई.
- बैंक स्टॉक, एनबीएफसी में 4 फीसदी तक की तेजी आई.
- आरबीआई ने ब्याज दर को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा
- कच्चे तेल की स्थिर कीमतों के कारण ओएमसी स्टॉक में उछाल आया.
- बुधवार को भारतीय रुपया मंगलवार के 83.96 के बंद स्तर की तुलना में 83.96 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.