मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 213 अंकों की गिरावट के साथ 78,058.16 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 23,603.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, बीपीसीएल के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रिक्स, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार किए.
- पीएसयू, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, टेलीकॉम में 1-1 फीसदी की गिरावट आई.
- बीएसई मिडकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई.
- निफ्टी मिडकैप सूचकांक में 1 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.
- मंदी के रुझान और परिपक्व गैर-डिलीवरी योग्य अग्रिम सौदों से मजबूत डॉलर मांग के दबाव में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.5675 के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रुपया गुरुवार को नये रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 87.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 87.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.