मुंबई: कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर बाजार के लिए रौनक लेकर आया है. सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अब तक का उच्चतम स्तर छू लिया. विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते सेंसेक्स ने कीर्तिमान बनाया है. भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. इससे पहले शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने ऑल टाइम लेवल को छुआ था. वहीं, निफ्टी में भी आज तेजी देखी जा रही है.
अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने और विदेशी पूंजी प्रवाह में नए सिरे से बढ़ोतरी के बीच शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
बीएसई सेंसेक्स प्री ओपन में करीब 360 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 82,725 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने करीब 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए लेवल पर कारोबार की शुरूआत की. इससे पहले निफ्टी शुक्रवार को 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई.