मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 134 अंकों की उछाल के साथ 78,641.50 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,783.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
आज के कारोबार के दौरान अंबुजा सीमेंट्स, उगरो कैपिटल, इंड-स्विफ्ट लैबोरेटरीज, दीपक स्पिनर्स, अशोका मेटकास्ट, रूबी मिल्स, गोवा कार्बन, इंडियन बैंक, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, आरएनएफआई सर्विसेज, गुजरात टूलरूम और अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स जैसे शेयरों पर नजर रहेगी.