दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर नये शिखर पर, निफ्टी का भी रिकॉर्ड - Share Market News

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं.

Sensex closed at 74,119.39 points
सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ

By PTI

Published : Mar 7, 2024, 5:14 PM IST

मुंबई:स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही और दोनों मानक सूचकांक...बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी...नये शिखर पर पहुंच गये. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार नई ऊंचाई पर रहा.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 159.18 अंक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 51.6 अंक तक चढ़ गया था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,766.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत घटकर 82.42 डॉलर प्रति बैरल रहा.

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 408.86 अंक और निफ्टी 117.75 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.

पढ़ें:रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स 74,240 पर, निफ्टी 22,500 से ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details