मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.अंतरिम बजट से एक दिन पहले एशियाई साथियों से मिले कमजोर संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 540 अंकों के उछाल के साथ 71,715 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.92 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,721पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान डॉ रेडी, सन फर्मा, आयशर मोटर्स, डिवी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एलएनटी, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर ने गिरावट के साथ कारोबार किए है. आज बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के समर्थन से बीएसई बैंक इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा. वहीं, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सेल, जिंदल स्टील की अगुवाई में बीएसई मेटल इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा.