उतार-चढ़ाव के बीच सपाट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 49 अंक ऊपर, निफ्टी फिसला - Stock Market closing - STOCK MARKET CLOSING
Stock Market closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 49 अंकों की उछाल के साथ 77,350.34 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 23,521.60 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 49 अंकों की उछाल के साथ 77,350.34 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 23,521.60 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान ईआईडी पैरी, जुबिलेंट इंग्रेविया, आलोक इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी इंजी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सोभा, वैबको इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, मझगांव डॉक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए. सेक्टरों में बैंक और आईटी को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए. बुधवार को लगातार चौथे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के पीछे नरम अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा जारी होने के बाद तेजी आई, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुईं.
एसबीआई ने बॉन्ड के जरिए वित्त वर्ष 25 में 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी.
भारती एयरटेल ने इंडस टावर्स में 1 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की.
वोडाफोन द्वारा इंडस टावर में 19 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने की संभावना है.
ओपनिंग का बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 118 अंकों की उछाल के साथ 77,419.88 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,580.40 पर खुला.